बीएसएल स्कूल की महक बेस्ट कैडेट

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

राज्य स्तरीय ट्रांजिट कैंप में चमके 19 कैडेट्स, टैंट लगाने-ड्रिल में जीते खिताब

सुंदरनगर – राजकीय बीएसएल सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल सुंदरनगर में राज्य स्तरीय ट्रांजिट कैंप में 19 कैडेट्स ने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिसमें स्कूल की छात्रा महक को बेस्ट कैडेट्स के खिताब से सम्मानित किया गया। समूह विमर्श प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। टैंट लगाने में छात्रों ने प्रथम पुरस्कार और ड्रिल प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। बीएसएल राजकीय सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में आयोजित सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसई इंजीनियर पीडी बांगड ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने प्रधानाचार्य सरदार मंजीत सिंह नारंग संग कैडेट्स को मेडल और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरदार दलजीत सिंह ने बताया कि पंडोह में 10 दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रांजिट कैंप का आयोजन कर्नल परमिंदर सिंह कमांडिंग अफसर सेकेंड बटालियन एनसीसी मंडी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें प्रदेश भर के 23 स्कूलों से 550 कैडेट्स शामिल हुए। कैंप में बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सुमित बादल, वंशज, नवजोत, इशान, नितिन, हिमांशु, आयुष, अंशिक, आदित्य, अर्जुन, महक, बरजिंद्र, अंजलि, शिवानी, शान्य, जसविंदर और नितिका ने भाग लिया। कैंप में ड्रिल हथियारों का रखरखाव, फायरिंग मैप रीडिंग और फिजिकल ट्रेनिंग समेत विभिन्न तरह की ट्रेनिंग प्रदान की गई। उन्होंने बच्चों की उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया। इस अवसर पर स्कूल का शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा। एनसीसी की सभी उपलब्धियों का श्रेय प्रधानाचार्य सरदार मंजीत सिंह और सरदार दलजीत सिंह को जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App