बीबीएमबी बना वॉलीबाल विजेता

By: Dec 7th, 2019 12:01 am

नंगल। विद्युत मंत्रालय के पॉवर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के शुक्रवार को अंतिम दिन टीमों ने जीत के लिए जोरदार संघर्ष किया। बीबीएमबी के इंडोर स्टेडियम में फाइनल मैच एसजीवीएनएल व बीबीएमबी नंगल की टीम के बीच में हुआ, जो कि बड़ी ही रोमांचक स्थिति में पहुंचकर बीबीएमबी ने जीता। गौरतलब है कि बीबीएमबी लगभग पिछले कई सालों से वॉलीबाल की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आती रही है। इस बार भी ओवराल फाइनल में बीबीएमबी विजेता रही। इस मौके पर खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाने को केंद्रीय खेलकूद समिति नंगल के अध्यक्ष इंजीनियर अश्विनी कुमार अग्रवाल भाखड़ा बांध पहुंचे, जिन्होंने विजेता टीमों को इनाम वितरित किए। इस मौके पर बीबीएमबी डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा गिद्दा भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर इंजीनियर नितेश जैन मुख्य अभियंता बीएसएल, इंजीनियर हुसन लाल कंबोज उपमुख्य इंजीनियर, ई मोहन  सिंह उपमुख्य इंजीनियर, इंजीनियर केके सूद, ई एसके बेदी उपमुख्य  इंजीनियर, ई अरविंद शर्मा, एसएस  डडवाल, केके कचोरिया, राजेश, बक्शीश सिंह व एपीआरओ सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App