बेस्ट माइन को मिलेगा प्राइज

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

नाहन – भारतीय खान सुरक्षा निदेशालय गाजियाबाद के तत्त्वावधान में 28वां खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ शनिवार से हुआ। 14 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले खान सुरक्षा सप्ताह  के निदेशालय द्वारा चार राज्यों की 90 माइन्स का निरीक्षण पांच टीमों के द्वारा किया जा रहा है। भारतीय खान सुरक्षा निदेशालय गाजियाबाद के तत्त्वावधान में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा की 90 खदानें जिनमें लाइम स्टोन, क्रशर तथा संगमरमर की खानें शामिल हैं का निरीक्षण खान सुरक्षा सप्ताह के तहत किया जा रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश की 21 माइन्स अथवा खानों का निरीक्षण शामिल है। जिसमें जिला मंडी के दं्रग की नमक खान भी शामिल है। गठित टीम 10 बिंदुओं पर खान सुरक्षा सप्ताह के तहत खानों की सुरक्षा को परख रही है। जिसका फाइनल फंक्शन हरियाणा राज्य के नारनौल में 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की बेस्ट माइन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कड़ी में शनिवार को जिला सिरमौर की 16 लाइम स्टोन खदानें सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण में है, जिनके लिए कन्वीनर राजेंद्र पाठक, माइन इंजीनियर डीके सिन्हा, एके छाबड़ा तथा ललित कर्नवाल टीम में शामिल हैं, जबकि टीम-ए द्वारा चार राज्यों की मशीनीकृत खानों का सुरक्षा की दृष्टि से जांचा जा रहा है। प्रदश में सीसीआई सीमेंट कारखाने की खदानें सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा सप्ताह के तहत जांची जा रही है, जबकि जिला सिरमौर की सभी 16 मैनुअल अथवा सेमी मेकनिकल लाइम स्टोन माइन्स को खानों में किस तरह की सुरक्षा कामगारों की दी जा रही है। माइन इंजीनियर डीके सिन्हा ने बताया कि खान सुरक्षा के तहत 10 बिंदुओं पर आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खानों में सुरक्षा, माइन क्षेत्र में किस तरह की जागरूकता, कामगारों को किस तरह के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं इत्यादि पर जांच की जा रही है। वहीं प्रतिवर्ष यह आकलन कर बेस्ट माइन को सम्मानित करने के लिए चुना जाता है। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में शनिवार को जिला सिरमौर की पांवटा क्षेत्र की तीन खदानों का निरीक्षण किया गया है, जबकि रेणुकाजी क्षेत्र की पांच संचालित चूना खदानों का निरीक्षण 18 व 19 दिसंबर को किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App