बोरिस जॉनसन जीते ब्रिटेन का आम चुनाव

By: Dec 13th, 2019 10:26 pm

लंदन –ब्रिटेनमें संपन्न हुए आम चुनाव में बोरिस जॉनसन की सरकार को स्पष्ट जनादेश वहां की जनता ने दिया है। जिससे अब यह साफ हो गया है कि अब ब्रिटेन  यूरोपीय संघ (ईयू) से अगले साल के जनवरी में अलग हो जाएगा। बोरिस ने जनता से ब्रेग्जिट होगा के नाम पर वोट मांगे थे और जनता ने भारी बहुमत देकर उन्हें निर्णय लेने के लिए अधिकृत भी कर दिया है। ब्रिटिश संसद के 650 सदस्यीय निम्न सदन हाउस कॉमन में कंजर्वेटिव पार्टी को 364 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत से 78 सीटें अधिक है। उन्होंने विजयी रैली को संबोधित करते हुए इसे ब्रिटेन के लिए नई सुबह करार दिया और दावा किया कि वह मतदाताओं की ओर से जताए गए पवित्र विश्वास को खंडित नहीं होने देंगे। श्री जॉनसन ने बकिंघम राजप्रसाद में जाकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की और औपचारिक रूप से नई सरकार गठित करने की अनुमति मांगी। इस चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी को केवल 203 सीटें मिली हैं। यह पार्टी का दशकों बाद सबसे खराब प्रदर्शन है, जिसके बाद पार्टी नेता जेरेमी कॉर्बिन ने इस्तीफा देने की घोषणा की है। जॉनसन के भारी बहुमत से दोबारा निर्वाचित होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। यह 1935 के बाद लेबर पार्टी की सबसे करारी हार है। पार्टी को उत्तरी इंग्लैंड में भी हार मिली है इसके साथ ही साफ हो गया है कि मतदाताओं ने ब्रेग्जिट के मुद्दे पर मतदान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App