बोर्ड की मैरिट में बीबीजीत कौर का डंका

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

स्कूल के 52 विद्यार्थियों ने पाया स्थान, प्रबंधन ने उपलब्धि पर दी बधाई

पांवटा साहिब – बीबीजीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब के 52 विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। इसमें दसवीं कक्षा के 10 छात्र-छात्राओं और जमा दो कक्षा के 42 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की मैरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं कक्षा की बोर्ड की मैरिट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों में मधुबाला, रमनीत कौर, श्वेता ठाकुर, अभिषेक चौहान, आर्यन राणा, निर्भय तोमर, निशांत सैणी, नितिश शर्मा, रजनीश ठाकुर और रोहन सिंह रावत शामिल हैं। वहीं जमा दो की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की मैरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों में गौरव पुंडीर, दिव्या, ईशा देवी, ईशु पंवार, जसप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, मानसी सिंह, रिया पाल, साक्षी चौधरी, शिवानी चौहान, विधि कंबोज, हिमांशु, मनिंद्र ठाकुर, साकिर खान, उमंग शर्मा, हिमानी चौधरी, खुशी, नेहा सैणी, शबाना प्रवीण, शालिनी, शमा नाज, शर्मिला पाठक, सोनिका, रिहान, अंकिता चौहान, दलजीत चौधरी, दीक्षा, जसप्रीत कौर, मोनिका, नैंसी, निष्ठा गुप्ता, प्रिया, अनुज धीमान, किरनेश, मानव गुप्ता, पद्म चौधरी, प्रियांशु राठौर, राहुल, रोहित, संजय कुकरेती, सौरभ पुंडीर और सुमित चौधरी के नाम शामिल हैं। स्कूल के प्रबंधक अशोक गोयल और अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता ने बोर्ड की मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App