ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से उछला बाजार, सेंसेक्स 97 अंक चढ़ा

By: Dec 5th, 2019 10:57 am

शेयर बाजार मजबूती के साथ खुलेरिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक के निष्कर्ष सामने आने से पहले शेयर बाजार गुरुवार को उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 97.01 अंकों की तेजी के साथ 40,947.30 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 28.05 अंकों की मजबूती के साथ 12,071.25 पर की कारोबार की शुरुआत की। ब्याज दरों में कटौती की संभावना को देखते हुए बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।एक दिन पहले दोनों मुख्य घरेलू सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 174.84 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,850.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 40,886.87-40,475.83 अंक के दायरे में रहा।

सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 87.77 अंकों की तेजी के साथ 40,938.06 पर था तो निफ्टी 19 अंक ऊपर 12,062.20 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स पर हीरो मोटो कॉर्प, आईटीसी, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एलटी, बजाज ऑटो, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, एमऐंडएम, एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एसबीआई और एचसीएलटेक के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, वेदांता लिमिटेड, बजाज फाइनैंस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, टाटा स्टील, ओएनजीसी, यस बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान में थे।

उधर, निफ्टी पर जी लिमिटेड, टाइटन, अल्ट्रासीमेंट, हीरो मोटो कॉर्प, आयशर मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स और एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, यस बैंक के शेयर लूजर्स टॉप लूजर्स की श्रेणी में थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App