भराड़ी के वरुण भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट

By: Dec 7th, 2019 12:04 am

घुमारवीं –भराड़ी सब-तहसील के अंतर्गत आने वाले लढयानी गांव के वरुण शर्मा भारतीय नेवी में सब लेफ्टिनेंट बने हैं। वरुण शर्मा ने केरल में प्रशिक्षण पूरा किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से वरुण ने दसवीं की कक्षा में सातवां और 12वीं की कक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया था। उसके बाद जेईई मेन्स में क्वॉलिफाई करके दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाया। यहां से वरुण ने बीटेक की डिग्री प्राप्त की। वरुण अभी मात्र 21 साल की उम्र में भारतीय नेवी में सब लेफ्टिनेंट के रूप में केरल में प्रशिक्षण पास करके अपने गृहस्थान लढयानी वापस आ गए हैं। यहां पूरे परिवार ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वरुण के पिता सतीश सांख्यान हैड मास्टर हैं। उन्होंने बताया कि वरुण शुरू से ही ऑलराउंडर था। वरुण की माता नीलम शर्मा भी मुख्य अध्यापिका हैं, जबकि बड़ा भाई तरुण शर्मा डाक्टर है, जिसने हाल ही में एमबीबीएस की शिक्षा पूरी की है। वरुण के दादा सुंदर राम शर्मा राजस्व विभाग में अधीक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। नेवी की ट्रेनिंग में वरुण ने टॉप किया है, जिससे उनका सिलेक्शन गणतंत्र दिवस की परेड के लिए भी हुआ है। वरुण शर्मा इसकी विशेष ट्रेनिंग ओडिशा में लेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App