भवारना में डीसी ने नवाजे मेधावी

स्कूल में वार्षिक समारोह के दौरान नौनिहालों ने बांधा समां

पालमपुर-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  मनाया गया। वार्षिक उत्सव में मुख्यातिथि में रूप उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने शिरकत की। उपायुक्त ने कहा कि सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र परीश्रम और समर्पण के अतिरिक्त जिज्ञासा है। आगे निकलने और कुछ अलग करने के लिए व्यक्ति को जिज्ञासु होना जरूरी है।  उन्होंने विद्यालयों में शौचालयों और खेल मैदान के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। मुख्यातिथि ने पढ़ाई, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य राज कुमार कायस्था ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर शर्मिला परमार, भाजपा सुलाह मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रदेश स्वास्थ्य सलाहकार समिति के सदस्य तनु भारती, हरीदत्त शर्मा, रागिनी रुकवाल, दया पठानिया, भवारना पंचायत की प्रधान रीना धीमान, रमेहड़ पंचायत की प्रधान प्रेम लता, उपप्रधान वेद प्रकाश, प्रदीप सूद, जैसी कटोच, एसएमसी के प्रधान विजय मेहरा, एसडीएम पंकज शर्मा, एसडीएम धीरा विकास जम्वाल, विद्यालय के अध्यापक, अभिभावक और छात्रों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।