भाजपा विधायक के घर आएगी जम्मू-कश्मीर की बहू

By: Dec 2nd, 2019 12:02 am

पंचकूला हरियाणा के राई से भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ौली के बेटे की बारात जम्मू कश्मीर जाएगी। यह माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर से होने वाली यह प्रदेश की पहली शादी है। मोहन लाल के बेटे की बारात आज जम्मू-कश्मीर जाएगी। वहीं सीएम मनोहर लाल शनिवार को राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली के घर पर दोनों बेटों को शादी की बधाई देने के लिए पहुंचे। विधायक मोहन लाल के घर पहुंचते ही सीएम ने कहा उस दूल्हे से मिलवाओ जो कश्मीर में बारात लेकर जाएगा। जब दूल्हा संदीप सीएम के सामने आया तो सीएम ने उसे बधाई दी। बता दें कि इस शादी को लेकर दूल्हा व दुल्हन के साथ ही दोनों के परिवार वाले काफी खुश हैं। राई से भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ौली के पुत्र संदीप ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी मुरथल से 2014 में बीटेक किया था। उसी समय जम्मू-कश्मीर के बंतलाब की रहने वाली सिरीसा रैना भी बीटेक कर रही थी। हालांकि दोनों के डिपार्टमेंट अलग थे और संदीप केमिकल से बीटेक कर रहे थे, तो सिरीसा बायोटेक से बीटेक कर रही थी। 2014 में सिरीसा यूनिवर्सिटी की टॉपर भी रह चुकी हैं। उस समय ही दोनों की जान पहचान हुई थी और इनके परिवार वाले भी एक-दूसरे को जानते थे। इस जान पहचान को दोनों के परिवार वालों ने अब रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया और दोनों की शादी तय कर दी। इस शादी को लेकर दोनों के परिवार के लोग काफी उत्साहित हैं। संदीप का दावा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां से प्रदेश में होने वाली यह पहली शादी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App