भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन, स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में होगी परेशानी : पॉन्टिंग

By: Dec 3rd, 2019 5:07 pm

रिकी पॉन्टिंगऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भारतीय तेज आक्रमण की तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि भारतीय स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में परेशानी पेश आएगी। उन्होंने कहा कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण का पलड़ा भारी होगा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों के दम पर भारत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है। तीनों ने पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।44 साल के पॉन्टिंग ने कहा कि भारत के पास भले ही मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हो , लेकिन उसके स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में लय कायम नहीं रख सकेंगे। उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘भारत के गेंदबाज शानदार हैं। बुमराह और शमी पिछले कुछ साल से अच्छा खेल रहे हैं। उमेश यादव और इशांत शर्मा को मिलाकर भारत का तेज आक्रमण अच्छा है।’उन्होंने कहा, ‘इनके साथ स्पिनर अश्विन और जडेजा को जोड़ दें तो भारत का आक्रमण अच्छा दिखता है लेकिन उसके स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में दिक्कत आएगी। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्पिनरों की तुलना में नाथन लॉयन का रेकॉर्ड बेहतर है।’ पॉन्टिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में विविधता है जिससे वह दूसरी टीमों से बेहतर साबित होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App