भुंतर में खुले आसमान के नीचे बिताई रात

By: Dec 9th, 2019 12:30 am

वर्ल्ड बिग स्लीप आउट-डे पर 70 समाजसेवियों ने समझाया आशियाने का महत्त्व, दिया जागरूकता का संदेश

भुंतर-कुल्लू जिला के भुंतर में वर्ल्ड बिग स्लीप आउट-डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के करीब 70 से अधिक लोगों ने भाग लिया और खुले आसमान के नीचे सर्द रात गुजार कर बेघर लोगों की दिक्कतों और उनके लिए आशियानों का महत्त्व बताया। कार्यक्रम के समन्वयक संदीप मिन्हास ने बताया कि वर्ल्ड स्लीप आउट-डे पर बेघरों की आवाज को बुलंद करने के लिए दुनिया भर के 10 लाख लोग खुले आसमान के नीचे सोए और भारत के लगभग 26 शहरों में इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मकसद सरकारों को बेघर लोगों के लिए ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित करना और आम समाज को इनके प्रति जागरूक व संवेदनशील बनाना है।  इन दिनों भुंतर में न्यूनतम पारा शुन्य के आसपास रहता है और इस ठंड में लोगों ने संदेश दिया। कार्यक्रम में बताया गया कि ज्यादातर बेघर लोग जो रात को सड़कों के किनारे फुटपाथ पर, बस स्टॉप या पार्कों आदि में सोते हैं। इनमें से कई लोग सर्दी के मौसम में ज्यादा ठंड या किसी बीमारी से मर जाते हैं। समाज भी ऐसे लोगों को देखता तो है, लेकिन असंवेदनशीलता के कारण अनदेखा कर देता है और इनको या तो नशेड़ी या फिर ऐसे संज्ञान देता है, जिसको देने के बाद अपने  आप को जिम्मेदारी मुक्त समझने लगता है। उन्होंने बताया कि  इसी कारण ये लोग ज्यादातर  एक शहर से दूसरे शहर भटकते रहते हैं और हर शहर में नई मुसीबतों का सामना करते हैं। ज्यादातर लोगों में इनके प्रति कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जाती हैं। शहर में आयोजन को बुद्धिजीवियों ने सराहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App