मंजीर-सुरंगानी में पसरा सन्नाटा

By: Dec 27th, 2019 12:20 am

चंबा-तीसा मार्ग पर पेश आया दर्दनाक हादसा, तीन युवकों ने मौके पर तोड़ा दम

सुरंगानी – चंबा- तीसा मार्ग पर बीते बुधवार शाम दर्दनाक कार हादसे में तीन युवकों की मौत के बाद गुरुवार को मंजीर व सुरंगानी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। हादसे में मारे गए तीनों युवकों के सफेद कफन से लिपटे शवों के घर के आंगन में पहुंचते ही माहौल चीख पुकारों से गूंज उठा। परिजनों का अपने लाड़लों की मृत देह से लिपटकर रो-रोकर बुरा हाल था। दोपहर बाद जहां दो युवकों कमल कुमार व अंकुर का हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक दाह संस्कार कर दिया वहीं, एहजाज अली को पैतृक गांव धर्मपुर में सुपुर्द खाक किया गया। इन युवकों की अंतिम यात्रा में काफी तादाद में इलाके के लोगों ने हिस्सा लेकर नम आंखों से विदाई दी। बताते चलें कि बुधवार शाम को तीसा में क्रिकेट मैच खेलकर तीन दोस्त एहजाज अली वासी मंजीर, कमल कुमार वासी जड्डू और अंकुर वासी मसरूंड कार में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मधुवाड के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही कमल कुमार व अंकुर की सांसें सदा के लिए खामोश हो गई, जबकि एहजाज अली गंभीर रूप से घायल हो गया। कार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल एहजाज अली को उठाकर उपचार के लिए तीसा भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एहजाज की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया। मगर रात करीब दस बजे एहजाज अली ने भी घावों के ताव को न सहते हुए मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। हादसे में मारे गए युवकों के शवों का गुरुवार सवेरे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को दस- दस हजार रुपए की फौरी राहत भी प्रदान कर दी गई है।

बच्चे के सिर से उठा पिता का साया

सुरंगानी कमल कुमार की कार हादसे में मौत से आठ माह के दुधमुंहे बच्चे के सिर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया है। मृतक की पत्नी अंजु को विश्वास नहीं हो पा रहा है कि सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करने वाला कमल डेढ वर्ष बाद ही अकेला छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App