मंडी नगर परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित; जल्द शुरू होगा काम, पार्किंग की भी मिलेगी सुविधा

By: Dec 1st, 2019 12:20 am

अब शहरों में भी आईआरडीपी बोर्ड

मंडी – मंडी शहर से आईआरडीपी में शामिल परिवारों के घरों की दीवारों पर भी लाभार्थी परिवार की सूचना लगेगी। ऐसे परिवारों के घरों की एक दीवार पर नगर परिषद आईआरडीपी लाभार्थी परिवार का बोर्ड लगाएगी। राज्य सरकार के आदेशों के बाद पंचायतों में तो व्यवस्था को लागू किया जा चुका है, जिसके बाद अब निकायों में भी लाभार्थी बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया है। नगर परिषद ने इस बाबत प्रस्ताव पारित कर इस कार्य को शीघ्र शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ शहर में विभिन्न सरकारी विभागों की खाली पड़ी भूमि पर नगर परिषद पार्किंग का निर्माण करेगी। नगर परिषद ने इस बाबत प्रस्ताव पारित कर दिया है और विभिन्न विभागों से इस बाबत खाली भूमि की रिपोर्ट भी मांगी है। शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई नगर परिषद की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में इसके साथ ही टाउन बैंडिंग कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए चुनाव 29 दिसंबर को करवाया जाएगा। बैठक की जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने बताया कि शहर में जैव विविधता का ध्यान रखते हुए शहर स्तरीय समिति का गठन किया गया, जिसमें सभी नगर परिषद, वन विभाग, विद्युत, आईपीएच और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में विभन्न विभागों के आए पत्रों पर विचार-विमर्श किया गया। पार्षदों ने बैठक में अपने-अपने वार्डों से संबंधित समस्याओं को उठाया और इनका शीघ्र निदान किए जाने का आग्रह किया। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, पार्षद अलकनंदा हांडा, नेहा कुमारी,  पुष्पराज कात्यायन, जितेंद्र शर्मा, माधुरी कपूर, निर्मला शर्मा, उर्मिला शर्मा, बंसी लाल, विशाल ठाकुर, नीलम शर्मा, मोती लाल मेहरा, हेमलता शर्मा और कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App