मंडी में ‘मातृ वंदना सप्ताह’ का समापन

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

मंडी – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के राज्य नोडल अधिकारी एवं उप निदेशक महिला एवं बाल विकास परियोजना डा. ओंकार ठाकुर ने रविवार को जिला मंडी में एक सप्ताह तक चले मातृ वंदना विशेष सप्ताह का समापन किया। अपने संबोधन में डा. ठाकुर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित मातृ वंदना सप्ताह के दौरान जिला की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना योजना से जोड़ने के लिए हर स भव प्रयास किए गए, ताकि वे इस योजना का लाभ ले सकें। जिला में इस योजना के तहत जनवरी, 2017 से 8 दिस बर, 2019 तक 49897 आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना के तहत 7.69 करोड़ की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे जमा करवाई जा चुकी है।  जिला में दो से आठ  दिसंबर तक मनाए गए इस सप्ताह के दौरान कुल 1217 आवेद प्राप्त हुए और योजना के तहत आठ लाख 16 हजार की राशि का भुगतान किया गया। उन्होेंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अतंर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म पर छह हजार रुपए  (केद्र सरकार की ओर से 5 हजार और इसमें हिमाचल सरकार की ओर सेएक हजार का योगदान) की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेग्टा, बाल विकास परियोजना अधिकारी धनी राम, विजय कुमार, संतोष कुमार, सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App