मंत्री आज हटली में सुनेंगे समस्याएं

By: Dec 4th, 2019 10:33 pm

पंचायती राज मंत्री हटली-रायपुर मैदान स्कूल के कार्यक्रम में लेंगे भाग

बंगाणा – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर गुरुवार को सुबह 10ः30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे और तदोपरांत जन समस्याओं का निवारण करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि दोपहर दो बजे वीरेंद्र कंवर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जन शिकायतें सुनेंगे। शुक्रवार को सुबह नौ बजे ग्र्रामीण विकास मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान के वार्षिक उत्सव में मुख्यातिथि होंगे तथा कार्यक्रम के उपरांत जन समस्याओं का निवारण करेंगे। दोपहर 12 बजे वीरेंद्र कंवर कामधेनू गोशाला थानाकलां में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार को वीरेंद्र कंवर सुबह 11 बजे जोगीपंगा में कड़ाहे पुल का शिलान्यास करेंगे। रविवार को पंचायती राज मंत्री सुबह 10ः30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरोइयां के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और इसके बाद जन समस्याओं को निपटारा करेंगे। दोपहर बाद वीरेंद्र कंवर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए धर्मशाला रवाना होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App