मंत्री सरवीण चौधरी ने बांटे इनाम

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

केटलू स्कूल के पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत कर बोर्ड में अव्वल रहे छात्रों को बढ़ाया हौसला

शाहपुर, रैत – शहरी विकास आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की अहम भूमिका को भलीभांति समझते हुए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल दे रही है। इसके अलावा स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार सभी विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ.साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ये शब्द उन्होंने गुरुवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला केटलू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि कहे। इससे पूर्व  स्कूल के मुख्याध्यापिका अंजु बाला ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। शहरी विकास मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। सरवीण चौधरी ने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों साजन, पलक, सुरुचि, सानिया, अंशु बाला व वंशिका को भी सम्मानित किया। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि केटलू से त्रैंबला सड़क पर 150 लाख रुपए, अंबाडी में ग्राउंड पर एक लाख, अंबाड़ी में किशोरी लाल की जमीन से देशराज की जमीन तक पक्के रास्ते के निर्माण पर एक लाख, माली ग्राउंड के निर्माण पर दो लाख, महिला मंडल भवन रचेहछ बस्ती के निर्माण पर चार लाख तथा पशु औषधालय की मरम्मत पर तीन लाख पचास हजार रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने स्टेज निर्माण के लिए तीन लाख तथा चारदीवारी के लिए एक लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने केटलू में लोगों की समस्याओं को सुना तथा शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर केटलू के प्रधान कल्पना देवी, एसएमसी प्रधान सुषमा देवी, पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्वनी, महिला मंडल प्रधान केटलू सुभाषना देवी, सीमा देवी, प्रीतम चौधरी, प्रदीप कुमार, अश्वनी शास्त्री सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App