मनरेगा में आ रही दिक्कत पर चर्चा

कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने बैठक में की शिरकत

कुल्लू – हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायत परिषद की बैठक अध्यक्ष प्रेमलता ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यप्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की। बैठक में ग्राम पंचायतों के प्रधानों को मनरेगा तथा अन्य विकास कार्यों के लिए आ रही कठिनाइयों बारे चर्चा की गई। वहीं पंचायत समिति के सदस्यों को आगामी बजट में धनराशि का प्रावधान करने की मांग बैठक में उठाई गई। क्योंकि पंचायत समिति के सदस्य प्रतिनिधित्व तो करते हैं , लेकिन उनके पास बजट का प्रावधान न होने के कारण कार्य करवाने में दिक्कत आती है। जिप सदस्यों का बजट बढ़ाने के साथ ही प्रधान की शक्तियों को और बढ़ाने पर चर्चा की गई। महासचिव राम प्रकाश ने बताया कि बैठक में जिन पहलुओं पर चर्चा की गई उनके बारे में प्रशासन के समक्ष मांग रखी जाएगी। बैठक में गुलजार मोहम्मद भारती, हेमंत पंथी, राम प्रकाश धीमान, किशन, भुवनेश्वर, सुखदास, बलदेन ठाकुर, नानक ठाकुर, हेमा शर्मा,  राम प्यारी,  ओम चंद आदि ने भाग लिया।