मनाली की खूबसूरती पर अमिताभ फिदा

शूटिंग के बाद मुंबई लौटते ही ट्विट कर बयां किया नजारा, सादगी भी भायी

पतलीकूहल – मनाली के 15 मील स्थित स्पेन रिजॉर्ट में नौ रातें काटने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई लौटने से पहले प्रदेश की संस्कृति व अपने प्रशंसकों का आभार प्रकट करना नहीं भूले। उन्होंने ट्विट करके कहा कि मनाली में सप्ताह से भी अधिक समय शूटिंग की, उस दौरान स्थानीय लोगों ने जिस तरह का प्यार दिया, उससे उनक ी सादगी व अतुलनीय प्यार प्रत्यक्ष रूप से उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग चाहे नेता हो या फिर आम जनता, सभी ने पारंपारिक तरीके से जिस तरह से मेहमानों का स्वागत किया, उसके लिए हिमाचल के लोगों की सादगी व अपनापन उनकी आवाभगत से जाहिर होता है। यहां के लोगों में कोई दिखावा नहीं, यहां की महिलाओं का सादगी भरा जीवन अपने आप में हिमाचल प्रदेश की गरिमा को संजोए रखने में सक्षम है। बिग-बी ने कहा कि मनाली में बढ़ती उम्र में उन्होंने माइनस डिग्री सेल्सियस में भी शूटिंग करने का अवसर मिला, जो कि अब तक के जीवन में इस माहौल में शूटिंग करके अपने आप में जवान जैसी अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण एक दम स्वास्थ्यवर्द्धक है। चारों ओर देवदार के वृक्ष व उसके ऊपर बर्फ की सफेद चादर से पर्वतों का शृंगार प्रकृति की छटा में चार चांद लगाए रखता है। हिमाचल प्रदेश के लोग यहां रहकर प्रदूषण रहित वातावरण की परिपाटी से जिस तरह का जीवन यापन कर रहे हैं, वास्तव में स्वर्ग जैसी अनुभूति का आनंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति के इस स्वछंद वातावरण में उन्होंने भी 10 दिन अपनी ब्रह्मास्त्र हिंदी फिल्म की शूटिंग की, जिसमें उन्हें काफी आनंद मिला। प्रदेश के लोग जिस तरह से मेहनत करते हैं, उनकी मेहनत का प्रतिबिंब उनके बागानों व खेतों से नजर आता है।  जितने दिन भी अमिताभ बच्चन मनाली में रहे विशेषकर जहां पर शूटिंग की लोकेशन रही, उन क्षेत्रों व गांवों में रहने वाले उनके शुभचिंतकों व प्रशंसकों का धन्यवाद करने से नहीं थके। गत बुधवार को देर रात बिग-बी स्पेन रिजार्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गए, लेकिन ब्रह्मास्त्र की फिल्म यूनिट अभी रणबीर कपूर के साथ स्पेन रिजार्ट  में डेरा डाले हुए है।