मनाली के स्वयंसेवियों को शाबाशी

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

सामाजिक कार्याें में बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रशंसा पत्र जारी

मनाली – राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली की एनएसएस इकाई पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम अधिकारी धर्म चंद के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी स्वच्छता अभियान, योगाभ्यास, पौधारोपण, केंद्र सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार, नशा मुक्ति अभियान ,जागरूकता रैलियां आदि कार्यक्रम करके सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मनाली के आसपास लोगों से स्वयंसेवियों ने धनराशि एकत्रित करके 21250 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजे थे। कार्यक्रम अधिकारी धर्म चंद ने जानकारी दी कि एनएसएस इकाई राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली के इस पुण्य कार्य के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली तथा मुख्यमंत्री कार्यालय शिमला ने प्रशंसा पत्र जारी करके विद्यालय एवं स्वयंसेवियों की सराहना की है। मनाली स्कूल की एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्मारिका का प्रकाशन किया है। इस स्मारिका में पिछले छह वर्षों में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों और उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है । हिमाचल प्रदेश में मनाली स्कूल पहला स्कूल है, जिसने स्वर्ण जयंती वर्ष पर अपनी स्मारिका का प्रकाशन किया है। स्मारिका के सफल प्रकाशन पर एसडीएम मनाली, नगर परिषद् मनाली, वन, परिवहन, युवा सेवा और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विद्यालय के अध्यापकों और एनएसएस इकाई को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App