मनीषा-प्रमोद चुने बेस्ट एथलीट

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

राजगढ़ कालेज में वार्षिक खेलकूद का आयोजन,छात्रों को नशे पर भी किया जागरूक

राजगढ़-राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ एक दिविसीय वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन यहां के नेहरू मैदान में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. इंदिरा धरोच ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। वार्षिक खेलकूद दिवस के दौरान दौड़, शॉटपुट, डिसकस थ्रो, ऊंची व लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में आल राउंड प्रदर्शन के आधार पर छठे सेमेस्टर की मनीषा व प्रमोद को बेस्ट एथलीट चुना गया। 100 मीटर दौड़ में लड़कों के वर्ग में प्रमोद ने पहला, रजनीश ने दूसरा व योगेश ने तीसर, जबकि लड़कियों में मनीषा ने पहला, आंचल ने दूसरा व मोनिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में प्रमोद, रजनीश व अविनाश तथा छात्राओं में मनीषा, आंचल व मोनिका क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में छात्रों में मनोज, रजनीश व हरीश तथा छात्राओं में अंकिता, मनीषा व नेहा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट प्रतियोगिता में विजेश, अंकित व अमन तथा छात्राओं में काजल, अंकिता व नेहा पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा सहायक आचार्य डा. शशीकिरण ने जहां महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं एनसीसी व एनएसएस के छात्रों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सेवाएं दी। इस प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल सरकार के नशा निवारण अभियान के तहत महाविद्यालय के एंटी ड्रग सैल ने भी अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया और छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय में एंटी ड्रग सैल के पदाधिकारी डा. नीति गुप्ता, डा. रमेश कुमार व भूपेश कुमार ने छात्रों से नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App