महंगाई के खिलाफ गरजी माकपा

By: Dec 4th, 2019 12:01 am

सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन, कार्रवाई को उठाई आवाज

शिमला – सीपीआईएम राज्य कमेटी ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके तहत शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन किया गया। इसके बाद डीसी ऑफिस से लोअर बाजार होते हुए शेर-ए-पंजाब तक रैली निकाली गई। वहीं, नाज में जनसभा का आयोजन किया गया। प्रदर्शन में पार्टी नेता संजय चौहान, डा. कुलदीप तनवर, विजेंद्र मेहरा, जगत राम, फालमा चौहान, बलबीर पराशर, सत्यवान पुंडीर, सोनिया सबरबाल, रमाकांत मिश्रा, किशोरी ढटवालिया, जियानंद शर्मा, बालक राम, रमन थारटा, पवन शर्मा, कपिल शर्मा, गौरव नाथन, रविंद्र ब्रेवो व बंटी आदि मौजूद रहे। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह तुरंत महंगाई पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कालाबाजारी, जमाखोरी, सट्टाबाजारी व मुनाफाखोरी पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करके डिपुओं में हर परिवार को हर महीने दो रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से 35 किलो राशन अनिवार्य रूप से देने की मांग की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की  राज्य सरकार से खाद्य व अन्य वस्तुओं में वैट में कटौती की मांग भी रखी। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह निर्धन व मध्यम वर्ग पर भारी कीमतों के माध्यम से आर्थिक बोझ लाद रही है। वर्तमान में प्याज 100 से 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं व 800 रुपए में गैस सिलेंडर बिक रहा है। पेट्रोल की कीमत 76 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है।  उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर उन्होंने महंगाई पर रोक न लगाई तो जनांदोलन तेज़ होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App