महिला सांसदों ने चुनाव आयोग से की शिकायत

By: Dec 14th, 2019 12:07 am

नई दिल्ली –रेप को लेकर दिए गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के बयान के खिलाफ बीजेपी की महिला सांसदों ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और राहुल को कड़ी सजा देने की मांग की। इससे पहले शुक्रवार को लोकसभा में भी यह मुद्दा गरमाया रहा। चुनाव आयोग के दफ्तर से निकलने के बाद महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के संदर्भ में राहुल गांधी के बयान पर देश के आक्रोशित परिवारों की तरफ बीजेपी की महिला सांसदों ने कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग से कड़ी सजा का निवेदन किया है। चुनाव अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि वे लीगल प्रक्रिया को फॉलो करते हुए निश्चित रूप से न्याय करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में चुनाव हो रहे हैं और वहां राहुल ने जानबूझकर इस प्रकार के निंदनीय बयान को दोहराया, ताकि वह अपनी चुनावी राजनीति कर सकें। हमने पहले भी कहा और आज भी कह रहे हैं महिलाओं के साथ क्राइम का राजनीतिकरण न करें। राहुल ने इसे पॉलिटिकल टूल बनाने का दुस्साहस किया है उन पर कार्रवाई हो हमने चुनाव आयोग से यही अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App