महिला सुरक्षा को युवा प्रधान ने किया प्रदर्शन

By: Dec 7th, 2019 12:02 am

 मंडी –देश की युवा प्रधान व ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया। अपने इस प्रदर्शन के दौरान जबना चौहान ने देश में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों, अपराध, रेप व हत्या की घटनाओं को लेकर कड़ी निंदा की और प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर संविधान में संशोधन कर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की अपील की। साथ ही रेप की घटनाओं में शामिल महिलाओं के हत्यारों को सार्वजनिक स्थान पर फांसी की सजा का सख्त कानून बनाने की गुहार लगाई। इस अवसर पर धरना-प्रदर्शन में शामिल अपने समर्थकों से जबना चौहान ने कहा कि आज देश में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। महिलाओं को घर से बाहर निकलने में डर व संकोच हो रहा है। इस अवसर पर दिल्ली व देश के कई राज्यों से समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन में भाग लिया। गौर हो कि जबना चौहान मात्र 22 वर्ष की उम्र में पंचायत प्रधान बनी हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App