मातृ वंदना योजना की सफलता पर अधिकारियों को सम्मान

By: Dec 9th, 2019 12:25 am

दो दिसंबर से शुरू अभियान का समापन, डीसी विवेक भाटिया ने सरोल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया सम्मानित

चंबा – दो से आठ दिसंबर तक तक चले मातृ वंदना योजना का रविवार को समापन हो गया। चंबा के सरोल वन स्टैप सेंटर में आयोजित किए समापन समारोह में उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों सहित आशा ओर आंगनबाड़ी वर्कर को जल्द से जल्द गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने के साथ ही उन्हें समय-समय पर चैकअप के लिए प्रेरित करने की बात कही, ताकि गर्भवती महिलाओं ओर उनके पेट में पल रहे शिशु को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं को मातृ शिशु बंदना योजना के तहत सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली सहायता राशि के आवेदन भी जल्द करने की बात कही ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य वाले विभिन्न परियोजना अधिकारियों को सम्मानित भी किया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अतंर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म के छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में डाली जाती है। योजना के तहत एक हजार रुपए की पहली किस्त गर्भावस्था के पंजीकरण के समय मिलेगी, दूसरी किस्त में छह महीने की गर्भावस्था के बाद प्रसवपूर्व जांच कर लेने पर दो हजार रुपये तथा बच्चे के जन्म पंजीकरण और विभिन्न टीकाकरण चक्र शुरू होने पर तीसरी किस्त दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी जगदीश राज राणा ने कहा की दितीय व तृतीय किस्त के लिए पात्र महिलाओं की सूची को वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम समन्वयक मनोहर नाथ ने योजना से संबंधित विभिन्न महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी दी। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चंबा नीलम धीमान, बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाडी बाल किशन शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक  मनोहर नाथ, अरुण चौहान, विकास शर्मा सहित विभिन्न वृत्त पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App