मातृ वंदना योजना में नाहन अव्वल

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

शंभूवाला से कमल सैणी को चुना गया सर्वश्रेष्ठ सुपरवाइजर

नाहन  – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत आईसीडीएस के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर द्वारा संचालित किए जा रहे जिला स्तरीय मातृ वंदना सप्ताह कार्यक्रम का समापन रविवार को नाहन में हुआ। इस अवसर पर जिला के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य अधिकारी नाहन डा. मोनिषा अग्र्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया तथा बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलवाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वृत्त, खंड, जिला स्तर पर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी वर्कर व सुपरवाइजर को सम्मानित किया जाता है। लाभार्थियों को विशेष पुरस्कार देकर कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर की ओर से भविष्य में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जेजेबी की सदस्य नीति अग्रवाल भी वशेष तौर पर उपस्थित हुई। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम सहायक प्रियंका अग्रवाल व पोषण अभियान के जिला समन्वयक राजेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान नाहन खंड को श्रेष्ठ खंड का पुरस्कार दिया गया, जबकि सुपरवाइजर के रूप में शंभूवाला से कमल सैणी को सर्वश्रेष्ठ सुपरवाइजर का पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर सराहां खंड से सत्या तथा तीसरे स्थान पर पांवटा साहिब से आशा तोमर रही। जिला समन्वयक राजेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान आंगनबाड़ी से सुमन, अनीता, गोमती, नीलम चौहान, कविता, संजीदा, कौशल्या देवी, सुलोचना देवी, सुनीता, ममता, लता, बिमला देवी, गीता सिंगटा, रमेश कुमार, श्यामा शर्मा, गीता देवी, अनीता ठाकुर को भी खंड स्तर पर बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। खंड स्तर पर सुपरवाइजर के रूप में रामदेई, फुलमा देवी, निर्मला देवी, कौशल्या देवी, विनोद कुमार, मानती शर्मा, विमलेश शर्मा, कृष्णा शर्मा व सुषमा शर्मा को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App