मारुति ने वापस मंगाई 60000 से ज्यादा कारें

नई दिल्ली-देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को 60,000 से ज्यादा गाडि़यों के रिकॉल (वापस मंगाने) की घोषणा की है। मारुति अपनी सियाज, अर्टिगा और एक्सएल 6 के पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड वेरियंट्स की 63,493 यूनिट्स को रिकॉल कर रही है। सियाज, अर्टिगा और एक्सएल 6 के पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड वेरियंट्स की जिन यूनिट्स को रिकॉल किया जा रहा है, उनकी मैन्युफैक्चरिंग पहली जनवरी, 2019 से 21 नवंबर, 2019 के बीच की है। मारुति इन कारों के मोटर जेनरेटर यूनिट में संभावित खामी को दूर करने के लिए इनकी जांच करेगी। कंपनी ने कहा है कि मोटर जेनरेटर यूनिट में संभावित खामी एक ओवरसीज ग्लोबल पार्ट सप्लायर द्वारा की गई मैन्युफैक्चरिंग के दौरान आई हो सकती है। मारुति ने कहा है कि यह वॉलन्टरी रिकॉल है और छह दिसंबर, 2019 से शुरू हो गया है। मारुति ने कहा है कि इस रिकॉल से प्रभावित ओनर्स से कंपनी के डीलर संपर्क करेंगे। कंपनी ने कहा है कि अगर प्रभावित पार्ट्स को रिप्लेस करने के लिए गाड़ी को रखने की जरूरत पड़ी तो मारुति सुजुकी डीलरशिप्स ओनर्स को वैकल्पिक व्हीकल्स ऑफर करने की कोशिश करेंगे। कंपनी ने कहा है कि खराब पार्ट्स का रिप्लेसमेंट फ्री में किया जाएगा।