मालरोड पर सैलानियों की मस्ती

By: Dec 13th, 2019 12:22 am

मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू, सोलंगनाला-गुलाबा बर्फ से पैक

मनाली – पर्यटक नगरी मनाली में गुरुवार को बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी के चलते जहां घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं सैलानियों ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। बुधवार देर रात से ही जहां मनाली व आसपास के क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया था, वहीं गुरुवार सुबह ही पर्यटक नगरी मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। ऐसे में बर्फबारी के साथ ही मनाली में विंटर सीजन ने भी रफ्तार पकड़ ली। दिन  भर मनाली में बर्फबारी का दौर जहां रुक-रुक कर चलता रहा, वहीं बादलों के बरसने का दौर लगातार जारी रहा। मनाली के पर्यटक स्थल सोलंगनाला में जहां पांच इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं कोठी-गुलाबा में आधा फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। मनाली-मढ़ी सड़क पर गाडि़यों की आवाजाही भी गुरुवार को ठप हो गई है। खराब मौसम को ध्यान में रख प्रशासन ने स्थानीय लोगों व सैलानियों से यह अपील की है कि खराब मौसम के बीच सुरक्षित स्थलों पर ही रहें खासकर कोठी-गुलाबा जाने का बर्फबारी के बीच जोख्मि न उठाएं। गुरुवार को रोहतांग दर्रे पर भी भारी हिमपात दर्ज किया गया है। दर्रे पर करीब डेढ़ फुट ताजा बर्फबारी गुरुवार शाम तक दर्ज की जा चुकि थी। मौसम में आए बदलाव से जहां पर्यटन करोबारी खासे खुश हैं, वहीं मनाली में शुरू हुए बर्फबारी के दौर ने यहां पर्यटकों की संख्या को भी बढ़ा डाला है। हालांकि शहर में फिल्हाल भारी मात्रा में बर्फ टिक नहीं पाई, लेकिन मनाली के टूरिस्ट प्वांट्स बर्फ से पूरी तरह ढक चुके हैं। बर्फबरी के चलते गुरुवार को जहां सैलानियों ने मालरोड पर जमकर मस्ती की, वहीं कुछ ने सेल्फी लेकर अपने दोस्तों के साथ मनाली की बर्फबारी को सोशल मीडिया पर साझा किया। दिल्ली से मनाली परिवार संग घूमने आए सैलानियों राकेश, उमेश व रजत का कहना है कि वह पहली बार मनाली घूमने आएं हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जैसे ही मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ उन्होंने होटल से बाहर निकल इस बर्फबारी का आंनद लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार बर्फबारी देखी है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि गुरुवार को घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। उन्होंने से लोगों व सैलानियों से अपील की है कि खराब मौसम के बीच सुरक्षित स्थलों पर ही रहें। उन्होंने बताया कि मौसम खुलते ही सैलानी कोठी-सोलंगनाला में असानी से जा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App