‘मिस हिमाचल-2011’ शीतल ठाकुर को मिली एक और बड़ी फिल्म

By: Dec 5th, 2019 12:04 am

कांगड़ा –प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ में 2011 की विजेता शीतल ठाकुर बालीवुड मूवी में नजर आएगी। जी5 ने अपनी अगली फिल्म शुक्राणु की घोषणा की है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, लखनऊ व दिल्ली में शुरू हो चुकी है। यह मूवी फरवरी-2020 में रिलीज होगी। 1976 में भारत में आपातकालीन शासन के दौरान व्यक्तियों को नसबंदी के लिए मजबूर किया गया था। यह फिल्म उस दौरान में हुई नसबंदी पर आधारित होगी। इस मूवी में दिव्येंदु शर्मा, श्वेता बसु और शीतल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विष्णु देव हलदर द्वारा निर्देशित यह पहली डिजिटल फिल्म है। दीगर है मॉडलिंग के क्षेत्र में ख्याति पाने वाली मिस हिमाचल-2011 शीतल ठाकुर ने एक्टिंग के दम पर बालीवुड में अपनी अलग पहचान कायम कर ली है। 12 नवंबर, 1991 को मेहर सिंह वर्मा व  अनिता वर्मा के घर बिलासपुर में जन्मीं शीतल की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में हुई है, जबकि उच्च शिक्षा शीतल ने मैकेनिकल इंजीनियर में आईईईटी बद्दी में की है। हालांकि  शीतल ठाकुर इंजीनियर बनना चाहती थी, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा उपलब्ध करवाएं गए मंच से उसे ‘मिस हिमाचल’ का खिताब मिला, तो उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App