मुख्यमंत्री-विधायकों से मांगे केंद्र लाभ

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन ने सरकार से उठाई मांग

शाहपुर – नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन पिछले दो दिन में  हिमाचल के 80 हजार नई पेंशन स्कीम  कर्मचारियों को केंद्र लाभ जारी करने के लिए मुख्यमंत्री समेत दस विधायको से पिछले दो दिन में विधानसभा सत्र के दौरान मिला है उस आशय की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने बताया कि केंद्र 2009 से एक अधिसूचना के तहत नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के सेवा के दौरान दिवंगत या अपंग होने पर पेंशन लाभ दे रहा है उत्तर प्रदेश और अन्य कुछ राज्य भी यह लाभ अपने कर्मचारियों को दे रहे हैं परंतु हिमाचल के कर्मचारी इस लाभ से अभी तक वंचित हैं। उन्होंने बताया कि इस विषय मे एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल  मुख्यमंत्री सहित उद्योग मंत्री, शिक्षा मंत्री, शहरी विकास मंत्री और मुख्य सचेतक के साथ विधायक अरुण मेहरा, विशाल नैहरिया, राकेश पठानिया, रविंद्र धीमान, रमेश धवाला से मिला है इसके साथ एसोसिएशन ने मुख्य सचिव और वित्त सचिव से भी यह लाभ हिमाचल में प्रदान करने के लिए आग्रह किया है जिसमें लगभग सभी ने इस मांग का समर्थन किया है इसके साथ एसोसिएशन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैध, राज्य  उपप्रधान सुभाष शर्मा, सह सचिव पंकज शर्मा, अजय राणा, महिला विंग जिला प्रधान पवना राणा, महिला विंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीटा डोगरा, सह सचिव अलका राणा, कांगड़ा जिला महासचिव अनीश धीमान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष पराशर कैशियर विरेश भारती, पूर्व जिला प्रधान अनिरुद्ध गुलेरिया, मोनिका राणा, राजीव समकरिया के साथ समस्त 19 ब्लॉक प्रधान और कर्मचारियों से सरकार से मांग की है कि आगामी कैबिनेट मीटिंग में यह लाभ कर्मचारियों को शीघ्र प्रदान किए जाएं तांकि 80 हजार कर्मचारी सेवा के दौरान अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App