मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने बगलामुखी में किया हवन

By: Dec 5th, 2019 12:06 am

गगल, रानीताल –मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ धर्मपत्नी कोविता रामडानी जुगनाथ के साथ एयर इंडिया के प्रातः कालीन विमान से 7ः45 बजे मां भगवती बगलामुखी बनखंडी में पूजा-अर्चना के लिए गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे। गगल हवाई अड्डे पर उनकी सुरक्षा के भारी इंतजाम थे। पुलिस से लेकर खूफिया एजेंसियां भी गगल हवाई अड्डे पर सक्रिय रही। जिला प्रशासन से जिलाधीश राकेश प्रजापति, एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन सहित आला अधिकारी गगल हवाई अड्डे पर मोरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ के स्वागत के लिए मौजूद रहे। मोरिशस के प्रधानमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मां भगवती बगलामुखी बनखंडी के दरबार पहुंचे। शत्रुनाशिनी देवी मां बगलामुखी मंदिर में उन्होंने तांत्रिक पूजा और हवन करवाया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर छावनी में तबदील कर दिया गया। किसी को भी मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी गई। यह पीएम का निजी दौरा बताया जा रहा है। प्रविंद जुगनाथ ने राजनीतिक पूजा करवाई है। इस पूजा से अपने प्रतिद्वंद्वी से जीत निश्चित हो जाती है, मंदिर के महंत रजत गिरी ने भी इसकी पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App