मोदी ने मतदाताओं से किया बढ़-चढ़कर मतदान करने की आग्रह

By: Dec 7th, 2019 11:16 am

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने का आग्रह किया।श्री मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज दूसरे दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं।”गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा की 81 में से द्वितीय चरण की बीस सीटों के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।दूसरे चरण के लिए सात जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी, गुमला और सिमडेगा की 20 विधानसभा सीटों बहरागोड़ा, घाटशिला (सु), पोटका (सु), जुगसलाई (सु), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला (सु), चाईबासा (सु), मझगांव (सु), जगन्नाथपुर (सु), मनोहरपुर (सु), चक्रधरपुर (सु), खरसावां (सु), तमाड़ (सु), तोरपा (सु), खूंटी (सु), मांडर (सु), सिसई (सु), सिमडेगा (सु) और कोलिबेरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है जो अपराह्न तीन बजे तक चलेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App