मोदी सरकार पर कांग्रेस का महाप्रहार

By: Dec 15th, 2019 12:15 am

रामलीला मैदान में गरजी पार्टी; सत्ता के लिए देश, समाज को तोड़ रही है मोदी-शाह की जोड़ी

 राहुल बोले, देश के दुश्मन चाहते थे हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट हो, यह काम प्रधानमंत्री ने कर दिखाया

 सोनिया गांधी का हमला देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल

 मनमोहन का वार, जनता को दिखाया कोई सपना मोदी ने पूरा नहीं किया

 प्रियंका गांधी का तंज मोदी हैं तो सारे ‘उल्टे काम’ मुमकिन हैं

 नई दिल्ली –कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला करते हुए देश और समाज को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, इसलिए राष्ट्र और संविधान बचाने की खातिर लोगों को आगे आना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शनिवार को यहां रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए यह अपील की। सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश तबाह हो गया है, युवाओं तथा कारोबारियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, लेकिन मोदी-शाह को संविधान और देश की बदहाली की चिता नहीं है, वे सिर्फ लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। देशवासियों को आपस में लड़ाकर असली मुद्दों से सबका ध्यान हटाना चाहते हैं। सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और सत्ता पर काबिज लोग जब चाहते हैं, राष्ट्रपति शासन लगवाते हैं और जब चाहते हैं, हटवा देते हैं। संसद में भी मनमानी चल रही है और बिना बहस के विधेयक पारित कराए जा रहे हैं। देश में भय और अन्याय का माहौल है, लेकिन कांग्रेस हमेशा न्याय का पक्ष लेगी और जिनके साथ अन्याय होगा, उनके साथ खड़ी रहकर लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सत्ता के लिए कुछ भी कर देंगे। वह अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देंगे। हिंदोस्तान के सब युवाओं को बेरोजगार कर देंगे। बस मार्केटिंग होनी चाहिए, मोदी जी हर रोज टीवी पर आने चाहिए। पहले दुनिया का भविष्य चीन और भारत को कहते थे, लेकिन ये प्याज पकड़े हुए हैं, जो आज 200 रुपए किलो बिक रहा है। हिंदोस्तान की अर्थव्यवस्था को अकेले श्री मोदी ने खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने पांच सौ तथा एक हजार रुपए के नोट रद्द कर देश की अर्थव्यवस्था को ऐसी गहरी चोट मारी है कि इसके कारण जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई अब तक नहीं हो सकी है। देश से झूठ कहा गया कि यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई है, कालेधन को खत्म करना है, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है, जबकि असलियत यह है कि श्री मोदी ने देश को तबाह किया और हिंंदोस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया है। कांग्रेस नेता ने तीखा प्रहार करते हुए कहा  कि हिंदोस्तान के दुश्मन, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं, लेकिन हिंदोस्तान के दुश्मन हैं और चाहते थे कि हिंदोस्तान की शक्ति, हिंदोस्तान की अर्थव्यवस्था नष्ट की जाए। वह काम दुश्मन तो नहीं कर सके, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने वह काम किया है। फिर भी प्रधानमंत्री खुद को देशभक्त कहते हैं। पूरा का पूरा पैसा दो-तीन उद्योगपतियों को पकड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को देश और अपने नागरिकों की चिंता नहीं रहती है। वह हर काम को करने के लिए जिद करते हैं। उन्होंने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार को जीएसटी को बेहतर तरीके से लागू करने की सलाह दी थी और कहा कि जिस तरह से इसे लागू किया जा रहा है, उससे देश की अर्थव्यवस्था खत्म हो जाएगी, लेकिन श्री मोदी अपनी जिद पर अड़े रहे और अपनी जिद के अनुरूप रात 12 बजे गब्बर सिंह टैक्स लागू कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि करीब छह साल पहले श्री मोदी ने देश की जनता को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए थे, लेकिन जनता से किए वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। अब साबित हो गया है कि ये सब झूठे वादे थे और देश की जनता को गुमराह करने के लिए उन्होंने जो भी वादे किए, उनको पूरा करने में वे नाकाम रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वढेरा ने कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा कि ‘मोदी है तो सारे उल्टे काम मुमकिन हैं’ और जनता का आह्वान किया कि अगर देश और संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर नहीं लड़ेंगे, तो देश बंट जाएगा, जिसके लिए हम सब जिम्मेदार होंगे। उन्होंने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे का उपहास करते हुए कहा कि मोदी शासन में महिलाओं के साथ अत्याचार से लेकर आर्थिक बदहाली, किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, सबके साथ अन्याय और भय का माहौल मुमकिन है। सरकार ऐसे कानून बना रही है, जिससे संविधान खतरे में पड़ गया है। कारखाने बंद हो रहे हैं और लोगों की रोजी-रोटी छिन रही है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। क्या यही सब अब मोदी शासन में ‘मुमकिन’ है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि श्री मोदी राष्ट्रवाद की बात करते हैं, लेकिन मैं उनको चुनौती देता हूं कि अपने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बता दें। कांग्रेस का इतिहास राष्ट्रवादी का रहा है, इसलिए भाजपा के लोग कांग्रेस को राष्ट्रवाद के बारे उपदेश नहीं दें।  

मैं राहुल सावरकर नहीं कभी नहीं मांगूंगा माफी

नई दिल्ली –कांगे्रस की देश बचाओ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा मेरे भाषण को लेकर माफी मांगने को कह रही है, लेकिन मैं माफी नहीं मांगूंगा। सावरकर का जिक्रकरते हुए उन्होंने कहा कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगूगा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, बल्कि राहुल गांधी है। बता दें कि रेप को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान के खिलाफ  भाजपा की महिला सांसदों ने शुक्रवार को संसद में काफी हंगामा किया था। इसके बाद भाजपा ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की। राहुल ने इसी पर जवाब दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि माफी तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को मांगनी चाहिए, जिन्होंने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। राहुल ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था थी, अब खत्म हो चुकी है। उधर, राहुल गांधी के मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा वाले बयान पर भाजपा की ओर से सख्त प्रतिक्रियाएं आई हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया कि वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे। उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता। कोई देशभक्त नहीं बनता। देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदोस्तानी रक्त चाहिए। वेश बदलकर बहुतों ने हिंदोस्तान को लूटा है, अब यह नहीं होगा। भाजपा के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट किया कि आपके लिए राहुल गांधी से अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है। आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वसीयतदार बनाती है। इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस को भी टैग किया है। उधर, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी अगर हजार जन्म भी ले लें, तो भी राहुल ‘सावरकर’ नहीं बन सकते। हां, अगर नाम बदलना ही है, तो आज से हम उन्हें राहुल ‘थोड़ा-शर्मकर’ के नाम से बुलाएंगे, जो व्यक्ति मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया कहता हो, उसके लिए यही नाम उचित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App