मोबाइल इस्तेमाल 42 फीसदी महंगा

By: Dec 2nd, 2019 12:04 am

नई दिल्ली –वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो ने रविवार को टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इससे इन कंपनियों की प्रीपेड मोबाइल सेवाएं 42 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी। जियो के प्लांस जहां छह दिसंबर से महंगे होंगे, वहीं एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया तीन दिसंबर से अपने नए प्लांस लांच करेंगे। जियो ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि कंज्यूमर के हितों के लिए समर्पित रहते हुए जियो भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री को संभाले रहने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। जियो ने कहा कि प्लान महंगे होने के बाद नए प्लांस में कंपनी यूजर्स को 300 प्रतिशत ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर करेगी।  वहीं, दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें तीन दिसंबर से 42 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने भी रविवार को ही इसकी घोषणा की। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने कहा कि नए प्लान उपभोक्ताओं को 42 प्रतिशत तक महंगे पड़ेंगे। बयान में कहा गया कि एयरटेल के नए प्लान के अनुसार शुल्क में 50 पैसे प्रति दिन से लेकर 2.85 रुपए प्रति दिन तक की वृद्धि की गई है और इनके साथ डाटा एवं कॉलिंग के लाभ की पेशकश की गई है.। उधर, प्लान रिवाइज होने के बाद वोडाफोन के पोर्टफोलियो में अब 365 दिन की वैधता वाले दो, 84 दिन की वैधता वाले तीन, 28 दिन की वैधता वाले चार प्लान के अलावा दो कोंबो प्लान भी शामिल हुए हैं, जो डाटा, टॉक टाइम और रेट कटर बेनिफिट के साथ आते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को चार फर्स्ट रिचार्ज प्लान भी ऑफर किया जा रहा है, जिसमें 19 रुपए का अनलिमिटेड सैशे पैक भी शामिल है। टैरिफ रिवाइज करने के बाद वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 28 दिन की वैधता वाले चार अनलिमिटेड पैक ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 149 रुपए, 249 रुपए, 299 रुपए और 399 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। 149 रुपए वाले प्लान में 2जीबी डाटा के साथ 300 एसएमएस और वोडाफोन नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App