युवतियों को भगाने वाला ट्रक ड्राइवर धरा

 नाबालिग बच्चियों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने किन्नौर से दबोचा आरोपी

रिकांगपिओ-लड़कियों के पिता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर किन्नौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिक लड़कियों को भगाने वाला आरोपी ट्रक चालक इरफान अली को किन्नौर के छोलतु नामक स्थान पर गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने प्रेस को जारी व्यान में कहा कि किन्नौर जिला के रकछम  निवासी ने पुलिस थाना सांगला मे शिकायत दर्ज करवाई कि इस की दो बेटियां है। दोनो 27 दिसंबर की सुबह करीब नौ बजे सामान लेने के लिए सांगला बाजार गए थे तब से घर नहीं लोटी। जिस पर परिजनो ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की लेकिन दोनों बेटियों का कुछ भी आता नहीं लगने पर लड़कियों के पिता ने पुलिस थाना सांगला मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 45.19 दर्ज कर कार्रवाई करते हुए गुमशुद्धा लड़कियों की तलाश के लिए उपनिरिक्षक सोहन सिंह की अगवाई मे एक टीम का गठन की । एसपी एसआर राणा ने कहा कि 28 दिसंबर को ही छोलतु पुल के पास ट्रक से इन दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया व भगाने वाला आरोपी ट्रक चालक इरफान अली उर्फ  शाहरुख पुत्र मूसा खान निवासी शितलपूर तै बद्दी जिला सोलन को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि उपरोक्त दोनों नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर धारा 366ए ए376 भारतीय दंड सहिता पोस्को एक्ट लगाई गई है। पुलिस ने आरोपी इरफान अली को गिरफ्तार कर 29 दिसंबर को अदालत मे पेश किया गया। जंहा आरोपी को पांच दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है।