युवाओं के लिए रोजगार दे सरकार

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

डीवाईएफआई ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर –  जिला में बढ़ रही नशाखोरी, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न व बाल हिंसा के संदर्भ में डीवाईएफआई ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा। भारत की जनवादी नौजवान सभा हमीरपुर के अध्यक्ष अजय शर्मा व जिला सचिव विवेक राणा भारत की जनवादी नौजवान सभा हमीरपुर इकाई ने मुख्यमंत्री के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न मांगे रखीं, जिनमें युवाओं के लिए स्थायीर व पक्के रोजगार का प्रबंध किया जाए, ठेका आउटसोर्स प्रणाली को बंद करके आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी रोजगार की नीति बनाई जाए, प्रदेश में नशा माफिया के ऊपर ठोस कार्रवाई की जाए ताकि आने वाली युवा पीढ़ी नशे से मुक्त रहे, प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़, यौन हिंसा व बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए और इसे सख्ती से लागू किया जाए। डीवाईएफआई ने मांग की कि प्रदेश में बसों के अंदर महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के लिए आरक्षण की नीति को सख्त सख्ती से लागू किया जाए, प्रदेश में सड़कों की दशा को सुधारा जाए व बस हादसों को रोकने के लिए बसों के अंदर ओवरलोडिंग को बंद किया जाए, हमीरपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हमीरपुर जिला में राष्ट्र स्तरीय चिडि़याघर व गोबिंदसागर झील  जिला हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर में जल क्रीड़ा केंद्र स्थापित किए जाएं व सुजानपुर के ऐतिहासिक किला की दशा को सुधारा जाए। प्रदेश का सेना में 1980 से पहले का स्पेशल भर्ती कोटा बहाल किया जाए, हमीरपुर बाल स्कूल के मैदान को सुंदर घास लगाकर विकसित किया जाए, प्रदेश में ब्लाक स्तर पर विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक सरकार की तरफ से नियुक्त किए जाएं, हिमाचल प्रदेश के अंदर सभी परियोजनाओं में स्थानीय युवाओं को 80 फीसदी रोजगार का कोटा सुनिश्चित किया जाए और हमीरपुर और कांगड़ा जिला में बन रहे धौलासिद्ध परियोजना में प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App