रामलाल ने मांगी नशे पर चर्चा

By: Dec 12th, 2019 12:30 am

नियम-130 के तहत दिया नोटिस, जानेंगे सरकार के प्रयास

शिमला – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में नशाखोरी के खिलाफ चर्चा मांगी है। नियम-130 में उन्होंने नोटिस दिया है, जिसमें वह सरकार के प्रयासों के बारे में जानना चाहते हैं। उनका मानना है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों को नशे को रोकने के अभियान में आगे आना चाहिए। इस मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा की थी, जिनसे बातचीत के लिए उन्हें दोबारा से दिल्ली बुलाया गया है। रामलाल ठाकुर इस विषय पर अपनी रणनीति को लेकर 16 दिसंबर को अहमद पटेल से मुलाकात करेंगे और इसके बाद राहुल गांधी से 17 दिसंबर को दिल्ली में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के माध्यम से पूरे उत्तर भारत में नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाना चाहते हैं। इसमें राहुल गांधी ने उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया है और राहुल गांधी चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश से ही इसकी शुरूआत हो। ऐसे में यहां पर कितने शिक्षण संस्थान हैं, इसकी सूची तैयार की गई है और इसमें कई उद्योगपति भी मदद करने को तैयार हैं। इस मामले को लेकर दिल्ली में बातचीत के बाद तय किया जाएगा कि कहां से इस अभियान की शुरूआत की जाए और उसे किस स्तर तक पहुंचाया जाएगा। रामलाल ठाकुर ने एक बयान में बताया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है, जिनसे नशे से छुटकारा दिलाने के लिए मल्टीपल नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है और यहां के युवा बड़ी संख्या में इसके आदी हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App