राशिद हटाए असगर फिर बनाए कप्तान

By: Dec 12th, 2019 12:06 am

काबुल – अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बुधवार को सीनियर खिलाड़ी असगर अफगान को हर फार्मेट में मेंस क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया। इससे पहले हाल ही में तीनों फार्मेट की कप्तानी राशिद खान को सौंपी गई थी। राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। 2019 आईसीसी विश्वकप के बाद एसीबी ने गुलबदीन नैब को कप्तानी से हटाकर राशिद खान को कप्तान बनाया था। नैब की कप्तानी में अफगानिस्तान ने विश्वकप में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान की ओर से तीनों फार्मेट के कप्तान रहमत शाह, गुलबदीन नैब और राशिद खान रह चुके हैं। नैब की कप्तानी में अफगानिस्तान लगातार नौ मैच हारा, वहीं राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को टेस्ट में हराया और वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में हराया। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालांकि वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। असगर अफगान पहले भी अफगानिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं। अब देखना होगा कि असगर अफगान के कप्तान बनने के बाद अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर क्या असर पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App