प्रदेश के 87 मेधावियों को वजीफा

By: Dec 7th, 2019 12:02 am

एसजेवीएनएल कारपोरेट मुख्यालय में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सौंपी छात्रवृत्ति

 शिमला –प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के 87 विद्यार्थियों को मेधावी छात्रवृत्तियां प्रदान कीं।  एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा, निदेशक विद्युत आरके बंसल, निदेशक कार्मिक गीता कपूर तथा निदेशक (सिविल) एसपी बंसल सहित एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अपनी सीएसआर की पहल एसजेवीएन रजत जयंती मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत अपने प्रचालन वाले राज्यों से शैक्षणिक सत्र 2018-19 के 12वीं कक्षा के  मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां प्रदान की हैं। शुक्रवार को 87 मेधावियों को एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय शिमला में आयोजित एक समारोह में छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं। इसके अलावा अन्य राज्यों नामतः उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र तथा गुजरात में एसजेवीएन की परियोजनाएं भी अपने संबंधित कार्यालयों से वर्ष 2019 के लिए शेष 63 मेधावी छात्रवृत्तियां प्रदान करेंगी। इस अवसर पर नंद लाल शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया और बताया कि एसजेवीएन अपनी सीएसआर और सततशील पहले एसजेवीएन फाउंडेशन के माध्यम से करता है। वर्ष 2012 में, एसजेवीएन फाउंडेशन ने विद्यार्थियों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने और विभिन्न विधाओं में उच्च अध्ययन कर सकने में उनकी सहायता करने के लिए रजत जयंती मेधावी छात्रवृत्ति योजना आरंभ की थी। 12वीं कक्षा के इन मेधावी विद्यार्थियों का चयन एसजेवीएन के प्रचालन वाले राज्यों से सीबीएसई, आईसीएसई तथा राज्य शिक्षा बोर्ड के स्कूलों से किया जाता है।  इसके बाद इन चयनित विद्यार्थियों को अपना पाठ्यक्रम पूरा करने तक प्रतिमाह 2000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।  ये छात्रवृत्तियां परियोजना प्रभावित क्षेत्र (पीएए) के विद्यार्थियों सहित तीन श्रेणियों सामान्य, पीडब्ल्यूडी तथा बीपीएल से संबंधित विद्यार्थियों को प्रदान की जाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App