रिजर्व सीट के लिए ड्रॉ सिस्टम

By: Dec 7th, 2019 12:02 am

कसौली-डगशाई छावनियों में चुनावों के लिए बना खाका

 धर्मपुर (सोलन) –छावनियों में होने वाले चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। कसौली व डगशाई छावनी क्षेत्रों में वार्डों को आरक्षित करने के लिए ड्रॉ-सिस्टम प्रयोग में लाया गया है। इसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कसौली व डगशाई छावनी के डिप्टी बिग्रेडियर कर्नल यशदीप सांगवान ने की, जबकि कसौली-डगशाई छावनी की सीईओ जिज्ञासा राज विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बैठक में अगामी चुनावों में कसौली व डगशाई छावनी के छह-छह वार्डों को ड्रॉ-सिस्टम के अनुसार आरक्षित, अनारक्षित व महिला आरक्षित किया गया है। इसमें कसौली छावनी में वार्ड एक, दो, तीन को सामान्य रखा गया है, जबकि चार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया। कसौली के वार्ड नंबर पांच को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड छह को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार की प्रक्रिया डगशाई छावनी के लिए भी की गई। इसमे वार्ड एक, दो व पांच को सामान्य रखा गया है, जबकि वार्ड चार को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड छह को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। बता दें कि देश की 62 छावनियों में से 56 छावनियों में पांच साल बाद वर्ष 2020 में चुनाव होने की संभावनाएं हैं। डगशाई और कसौली छावनी क्षेत्र में 10 फरवरी 2020 को उपाध्यक्ष और वार्ड सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। अगामी चुनावों के लिए कसौली छावनी में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 3885 है। डगशाई छावनी में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 2904 है। वार्डों को आरक्षित व अनारक्षित रखने के लिए हुई बैठक में हेमराज, कसौली छावनी के वार्ड सदस्य जसप्रीत, नरेंद्र, साक्षी, कृष्णा, राजीव डगशाई छावनी में वार्ड सदस्य मनीष शर्मा, सुकन्या गर्ग, राकेश, चितरंजन स्याल, विकास अग्रवाल मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App