रिमझिम बारिश…गेहूं की फसल को संजीवनी

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

रक्कड़ – रिमझिम बारिश से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। रक्कड़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से शुरू हुई बूंदाबांदी पूरा दिन रुक-रुक कर होती रही।  दिन भर बादल छाए रहे और धूप न निकलने से ठिठुरन भी बढ़ गई। इससे तापमान में भी कमी आई है। वैसे तो बुधवार को भी आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन गुरुवार सुबह देखते ही देखते रिमझिम बारिश होने लगी। सुबह लोग जब नींद से जागे, तो बारिश की फुहारों ने उनका स्वागत किया। बारिश से जहां कई दिनों से पड़ रही सुस्त ठंड से भी लोगों को राहत मिली है, वहीं बारिश के कारण बढ़ी ठंड से लोग कंपकंपा उठे। बारिश के चलते स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी हुई, वहीं गुरुवार को दिन भर रुक-रुक कर हुई रिमझिम बारिश से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहा। ठंड बढ़ने से सड़कों पर भी सन्नाटा दिखा और ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते नजर आए। बारिश होने से जहां किसानों ने राहत की सांस ली, वहीं फसलों को नया जीवन मिलने की उम्मीद है। रिमझिम बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर  ख़ुशी की झलक देखने को मिली। वहीं गेहूं, सरसों, लहुसन व प्याज आदि फसलों के लिए भी बारिश की फुहारों किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। रक्कड़ के निकटवर्ती कलोहा, सरड़ डोगरी, सिद्धपुनणी, शांतला, अलोह व पीरसलूही आदि गांवों  के किसानों की मानें, तो बारिश होने से गेहूं की पैदावार में इजाफा होने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App