रूसा से टीजीटी भर्ती पर एक्सपर्ट से लेंगे राय

By: Dec 31st, 2019 12:01 am

शिमला  – रूसा सिस्टम से रूकी टीजीटी शिक्षक भर्ती पर फिर से पेच फंस गया है। अभी भी 20 हजार से ज्यादा युवाओं के शिक्षक बनने के सपने में रूसा की खामियां पीछा नहीं छोड़ रहीं। हालांकि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को पहली बार एचपीयू प्रशासन के साथ इक्वीलेंस कमेटी की बैठक ली। बैठक में फैसला लिया गया कि अब कमीशन के आधार पर होने वाली भर्ती आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल के एक्सपर्ट से राय लेने के बाद ही की जाएगी। इक्वीलेंस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस मामले को सुलझाने के लिए सब कमेटियों का गठन भी किया जाएगा। अब यह कमेटियां ही टीजीटी भर्ती में रोड़ा बन रहे रूसा सिस्टम के सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को सॉल्व करेंगी। बता दें कि रूसा के तहत 2015 में डिग्री करने वाले 20 हजार से ज्यादा शिक्षक बनने के लिए लीजिबल ही नहीं है। यह खुलासा तब हुआ, जब सिलेक्शन कमीशन बोर्ड ने हाल में टीजीटी भर्ती के रिजल्ट निकाल रहा था। बता दें कि दो छात्रों ने तो नॉन मेडिकल के लिए कमीशन पास भी कर दिया था, लेकिन शिक्षा विभाग ने इंटरव्यू में आरएंडपी रूल्स पूरा न होने के चलते दोनों के कमीशन को रद्द कर दिया। अब जब इस पर बवाल हुआ तो, सरकार द्वारा गठित इक्वीलेंस कमेटी की बैठक सोमवार को एचपीयू में आयोजित करनी पड़ी। हालांकि बैठक में समाधान तो नहीं निकल पाया, लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही 2015 बैच के यूजी छात्रों को शिक्षा विभाग राहत प्रदान कर सकता है। शिक्षा विभाग एचपीयू के साथ सब्जेक्ट काम्बिनेशन को लेकर कार्य करेगा।

2016 के बाद पढ़ रहे छात्रों को टेंशन नहीं

उधर, इस मामले में प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने कहा कि 2015 तक रूसा के तहत पढ़ने वाले छात्र आर एंड पी रूल्स को पूरा नहीं करते हैं। मगर 2016 में रूसा सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन में बदलाव किया गया था। उसके बाद से मेडिकल, आर्ट्स व नॉन मेडिकल के छात्रों को आरएंडपी रूल्स के तहत सभी आवश्यक सब्जेक्ट पढ़ाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App