रेजोनेंस के छात्र प्रियांशु ने ओलंपियाड में जीता गोल्ड

By: Dec 14th, 2019 12:02 am

कोटा –16वें अंतरराष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली छह सदस्य टीम में रेजोनेंस कोटा के छात्र प्रियांशु यादव ने स्वर्ण पदक जीत कर देश एवं संस्थान का नाम रोशन किया है। यह ओलंपियाड कतर की राजधानी दोहा में तीन दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया था। रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया किए इस वर्ष आईजेएसओ के अंतिम चरण में 55 देशों के 322 विद्यार्थी शामिल हुए थे। भारत के लिए गर्व का विषय हे किए आईजेएसओ के इतिहास में पहली बार भारत एक ऐसा देश बना जिसमे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी छह विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक जीते है एवं उनमे से एक विद्यार्थी रेजोनेंस से है। प्रियांशु रेजोनेंस के कोटा स्थित अध्ययन केंद्र मे कक्षा 10 का नियमित विद्यार्थी रहा हैए इन्होने प्रतियोगी परीक्षाओ कि तैयारी रेजोनेंस के पीसीसीपी विभाग से ही प्रारंभ की थी। जयपुर शहर के मूल निवासी हैं, इनके पिताजी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है। इस उपलब्धि के अतिरिक्त प्रियांशु इस वर्ष एनटीएसई स्कॉलर के साथ पीआरएमओ एवं आईईएसओ के प्रथम चरण में भी चयनित हो  चुका है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App