रेडक्रॉस मेले में आपदा प्रबंधन पर टिप्स

By: Dec 20th, 2019 12:20 am

सुंदरनगर – जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के दौरान गुरुवार को सामुदायिक भवन सुंदरनगर में प्राकृतिक आपदा के समय बचाव बारे जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जागरूकता शिविर के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने और बचाव के लिए बताए गए उपाय किसी भी आपदा के समय जान व माल की सुरक्षा में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने पंचायत प्रधानों व उपप्रधानों का आह्वान किया कि शिविर के दौरान उन्होंने जो कुछ भी यहां सीखा है, वह इनके बारे में अपनी-अपनी पंचायत व गांवों में लोगों विशेषकर युवाओं को इसके बारे जागरूक करें। इस मौके पर सेंट जोंस एंबुलेंस बिग्रेड न्यू दिल्ली से विशेष रूप से पहुंचे सहायक आयुक्त ओजस सिंह वालिया ने कार्यक्त्रम में सुंदरनगर उपमंडल की लगभग सभी पंचायतों से आए प्रधानों, उपप्रधानों, महिला मंडलों व स्वयंसेवियों को आपदा से निपटने के तरीकों और बचाव बारे विस्तार से बताया और उसका डेमोस्ट्रेशन भी दिया। एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता शिविरों में सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया, नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा, कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक सेन व जिला सर्व समन्वयक अमर सिंह भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App