रेत माफिया ही दे रहा धरना

By: Dec 13th, 2019 12:02 am

भगवंत मान बोले; अकाली कर रहे नाटक, जैसे तालिबान शांति और अहिंसा के लिए मोमबत्ती मार्च निकाल रहे हों

चंडीगढ़  – आम आदमी पार्टी आप पंजाब के प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने बुधवार को सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल की तरफ  से रेत माफिया के विरुद्ध मोहाली में दिए धरने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रेत माफिया के संस्थापक सदस्यों की तरफ  से रेत माफिया और गुंडा पर्ची के विरुद्ध ही धरना ऐसे लगता है, जैसे तालिबान शांति और अहिंसा के लिए मोमबत्ती मार्च निकाल रहे हो। पार्टी हैडक्वाटर द्वारा जारी बयान में भगवंत मान ने कहा कि कितनी हास्यप्रद बात है कि बादलों ने अपने 10 सालों के माफिया राज में रेत माफिया की संगठनात्मक तरीके के साथ पंजाब में लगाई थी, रेत माफियों के वही पितामा ;फाऊंडरद्ध आज रेत माफिया और गुंडा पर्ची के विरुद्ध ही धरने लगाने का ड्रामा करने लगे हैं।भगवंत मान ने कहा कि धरने लगाने का असली कारण कांग्रेसियों के साथ रेत माफिया में अपना हिस्सा बढ़ाने के लिए दबाव डालना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सब को पता है कि कांग्रेसीए अकाली ;बादलद्ध और भाजपा वाले बारी बांध कर पंजाब को लूटते आ रहे हैं। इनमें से जो भी फिर सत्ता पर काबिज होता हैए वह बड़े शेयर ;हिस्सेदारीद्ध के साथ सम्बंधित माफिया की कमान संभाल लेता है। पहले बादलों के राज में रेत माफियाए शराब माफिया और केबल माफिया आदि में अकाली.भाजपा नेता बढ़े हिस्सेदार थेए व कांग्रेसी 20.30 प्रतिशत में छोटे भाईवाल थे। अब कांग्रेसी बड़े हिस्सेदार और बादल छोटे हिस्सेदार हैं। अब क्यूंकि बादल कैप्टन सरकार को अपने घर की सरकार समझते हैंए इस लिए वह कैप्टन के सलाहकार से मुबारिकपुर.डेराबस्सी व पूरे पंजाब में कांग्रेसीयों से रेते की खड्ढों व गुंडा पर्ची में अपने हिस्से को बराबर 50 .50 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहते हैं। जिस के लिए वह दबाव की राजनीति के अंतर्गत रेत माफिया के विरुद्ध धरने प्रदर्शन का नाटक कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग यह भली.भांति जानते ही नहीं बल्कि आंखों देख रहे हैंए कि कैप्टन और बादल किस हद तक मिले हुए हैं। इस लिए न बादल और न ही कांग्रेसी ऐसे हास्यप्रद ड्रामे करके पंजाब के लोगों को ओर गुमराह नहीं कर सकते। मान ने कहा कि यदि कैप्टन को पंजाब और पंजाबियों के हित प्यारे होते तो वह पंजाब में रेत माफिया को कुचलने और राज्य का खजाना भरने के लिए तेलंगाना सरकार की खनन नीति ;माइनिंग पालिसीद्ध पंजाब में लागू करतेए उन्होंने कहा कि 2022 में ष्आपष् की सरकार बनने पर तेलंगाना माइनिंग माडल को ओर भी साफ सुथरे तरीके से लागू करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App