रोहित-राहुल के धमाल और कुलदीप की हैट्रिक से जीता भारत

By: Dec 18th, 2019 9:10 pm

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 387 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 388 रनों का टारगेट दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने 33.5 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 215 रन बनाए हैं. कीमो पॉल (1 रन) और खैरी पिएरे (4 रन) क्रीज पर हैं. कुलदीप यादव ने वनडे इंटरनेशनल में अपनी दूसरी हैट्रिक ली है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में कोलकाता के मैदान पर हैट्रिक ली थी. शार्दुल ठाकुर ने इविन लुइस (30) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. लुइस और होप ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की थी. शिमरोन हेटमेयर को श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया. हेटमेयर 4 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने रोस्टन चेज को बोल्ड किया. चेज 4 रन बनाकर आउट हुए. निकोलस पूरन (75) शमी की गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट हुए. पूरन और होप के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई थी. शमी ने कीरोन पोलार्ड को शून्य पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App