रोहित-राहुल-कोहली का तूफान, भारत ने बना दिए 240 रन

By: Dec 11th, 2019 8:54 pm
  • भारत-वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में निर्णायक टी-20 मुकाबला
  • तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 240 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने मैच और सीरीज जीत के लिए 241 रनों का टारगेट रखा. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कोहली ने 29 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली।रोहित शर्मा 34 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की. रोहित ने करियर का 19वां अर्धशतक लगाया. केसरिक विलियम्स की गेंद पर हेडेन वॉल्श ने उनका कैच लिया. ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके।पोलार्ड की गेंद पर होल्डर ने उनका कैच लिया. रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर भी बने. सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534) ने लगाए हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) हैं।इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App