लंबलू को सब-तहसील, झनियारा को ईवीएम गोदाम

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किए 135 करोड़ के उद्घाटन-शिलान्यास, गसोता को पेयजल स्कीम

हमीरपुर – अपने एकदिवसीय प्रवास पर हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को यहां 135 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर के आग्रह पर लंबलू में सब-तहसील खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लंबलू में आठ पटवार सर्किल हैं और आबादी के हिसाब से भी यहां सब-तहसील की जरूरत है, लेकिन जो लंबलू से हमीरपुर का डिस्टेेंस है, उसे देखकर तो यहां सब-तहसील की जरूरत नहीं लगती। आगे सीएम ने कहा कि क्योंकि विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इस मांग को उठाया है तो वे इसे पूरी करते हैं और यहां सब-तहसील खोलने की घोषणा करते हैं। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में 7.74 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इंडोर स्टेडियम का शुभारंभ किया। उन्होंने झनियारा में 5.15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ईवीएम गोदाम का शिलान्यास किया। सलासी में उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण कुटीर और हथली खड्ड पुल के पास कमांडेंट गृह रक्षा के कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने 38.31 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाली गसोता जलापूर्ति योजना तथा लंबलू व खगल में क्रमशः 5.50 करोड़ रुपए व 8.11 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के 33/11 केवी उपकेंद्रों की आधारशिलाएं रखीं। बता दें कि इन विद्युत उपकेंद्रों से 22 पंचायतों के 81 गांवों की 70 हजार से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके उपरांत जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय का शिलान्यास किया, जिसे 2.24 करोड़ रुपए खर्च कर तैयार किया जाएगा। दड़ूही में मुख्यमंत्री ने तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App