लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का चीन से अनुबंध

By: Dec 6th, 2019 12:02 am

जालंधर –अकादमिक व रिसर्च संबंधित गतिविधियों के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) तथा चीन के शंघाई वोकेशनल कालेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड फोरेस्ट्री के बीच एलपीयू कैंपस में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस महत्त्वपूर्ण सहयोग के अंर्तगत संयुक्त रिसर्च प्रोजेक्टस का विकास तथा इनके प्रति फंडिग प्राप्त करना; अकादमिक सूचनाओं, विद्यार्थियों तथा फैकल्टी सदस्यों संबंधी एक्सचेंज प्रोग्राम; तथा विभिन्न कान्फ्रेंसों, सेमिनारों, वर्कशॉपों आदि में संयुक्त रूप से भागेदारी करना या उनका संगठन करना है। इस अनुबंध के लिए चीन से चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एलपीयू में शंघाई संस्थान के प्रेजिडेंट वी हुआ के नेतृत्व में पहुंचा। शंघाई संस्थान की ओर से प्रेजिडेंट हुआ तथा एलपीयू की ओर से रजिस्ट्रार डा. मोनिका गुलाटी और डिवीजन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्ज के एसोसिएट डायरेक्टर अमन मित्तल ने दोनों संस्थानों के बीच ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस हस्ताक्षर समारोह में शंघाई संस्थान के ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल को-आप्रेशन एंड एक्सचेंजिज के डायरेक्टर श्री फाई गुओगियांग, अकैडमिक ऑफिस के डायरैक्टर श्री तोंगुआंग एसोसिएट प्रोफैसर गैंग यांजिया तथा एलपीयू के डायरैक्टर जनरल (आप्रेशन) श्री सुभाषीश मजूमदार भी मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App