लवी मेला मैदान खाली करने का क्रम शुरू

रामपुर बुशहर – अंतराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान मेला मैदान व रामपुर की सड़कों पर सजी दुकानों को हटाने का क्रम शुरू हो गया है। लेकिन मेले को एकदम से खाली करवाना आसान नहीं होगा। कहीं न कहीं मेले में आए व्यपारी एक रविवार और  लगाने के मुड में हैँ। जहां मेला कमेटी द्वारा लवी मेला ग्राऊंड खाली करवाने की कोशिशें तेज हो गई है वहीं दुसरी और व्यपारी ये कह कर मेला कमेटी के कर्मियों को आश्वस्त कर रहे है कि वह दुकान का सामान समेट रहे है। कुल मिलाकर इस बार लवी मेला खींचतान कर एक सप्ताह और बढ़ ही गया। अगर पूरे मेले पर गौर करें इस बार मेला व्यपारियों के पक्ष में ही रहा। मेले के दौरान जितने भी रविवार आए सभी में लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। जब मेला कमेटी ने मेले को समाप्त करने का फरमान जारी किया उसके बाद तो मानो मेला मैदान में लोगों की बाढ़ ही आ गई हो। पिछले एक सप्ताह से लोगों की अच्छी खासी भीड़ मैदान में आई। जिससे व्यपारियों के चेहरे खिल गए। शुक्रवार को दिन भर मेला कमेटी मैदान को खाली करवाने में जुटी रही। जहां मैदान में अभी भी व्यपारी डटे हुए है वहीं दुसरी और सड़क पर दुकानें पहले की तरह सजी हुई है। मेला कमेटी ने साफ निर्देश जारी कर दिए है कि जल्द मेला मैदान व सड़क खाली करो, अगर शनीवार को व्यपारियों ने जगह खाली नहीं की तो कमेटी उनका सामान जब्त कर देगी। बताते चले कि मेला मैदान व सड़क में मेला कमेटी ने 1 दिसंबर को ही बिजली काट दी थी। जिसके बाद भले ही मेले को आगे बढ़ाने के आदेश जारी हुए लेकिन मेला कमेटी मैदान में बिजली बहाल करने में नाकाम साबित हुई। जिससे व्यपारियों ने काफी गुस्सा व्यक्त किया। व्यपारियों का कहना है कि जिस तरह से इस बार उनके साथ लवी मेले में व्यवहार किया गया उससे वह काफी आहत है। ऐसे में अगले वर्ष लवी मेले में इसका साफ देखने को मिलेगा।