लांगरा में बेटी ने दी पिता की चिता को मुखाग्नि, फर्ज निभाया

लांगणा-लांगणा पंचायत के लंगारा गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी बेटी ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अंतिम विदाई दी। जानकारी के अनुसार लंगारा गांव के 45 वर्षीय रूपलाल की पिछले रविवार को हृदय घात से मौत हो गई। वह अपने पीछे अपनी चार बेटियां, अपनी माता व पत्नी छोड़ गया है। रूपलाल की मौत के बाद श्मशानघाट पर उनकी बेटी ने अंतिम रस्मों को पूरा किया और अपने पिता की चिता मुखाग्नि दी। रूपलाल की बड़ी बेटी अर्चना ने इस कर्त्तव्य को पूरा किया। रूपलाल की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रूपलाल का परिवार अति निर्धन है और अब परिवार को कोई कमाने वाला नहीं बचा है। रूपलाल गांव में नाई की दुकान चलाता था तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पिछले 30 सितंबर को टांडा मेडिकल कालेज में रूपलाल को स्टंट पडे़ थे। उसके बाद दोबारा अचानक कुछ दिन पहले रूपलाल की तबीयत खराब हो गई और अब उसका ईलाज पीजीआई से होना था। रैफर होने के बाद रूपलाल पीजीआई में दिखाने के लिए दो दिन पहले ही गया था और अपने किसी रिश्तेदार के पास ठहरा हुआ था, लेकिन उसकी पीजीआई पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।